अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भांवरकोल  (गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के धनेठा गांव में गत रविवार की रात्रि में पुलिस ने विवाहिता की हत्या के आरोपी सास, ससुर एवं देवर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक श्रीकृष्णकान्त दुबे अपने हमराहियों के साथ वांछित एवं सांदिग्ध लोगों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे ।इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली दहेज हत्या के आरोपी मंगलवार की भोर में लगभग 4.30 बजे धनेठा पुलिया के पास कहीं भागने के फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित सांस मुनि देवी,ससुर अवधेश पासवान एवं देवर राहुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें थाने लाई। ज्ञात हो कि रविवार की रात्रि में दहेज उत्पीड़न के कारण बिबाहिता सिम्पी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता बीरपुर निवासी देवप्रसाद पासवान ने तहरीर पर पति सास, ससुर एवं देवर पर दहेज उत्पीड़न एवं फांसी लगाकर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि सभी आरोपियों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रीकृष्णकांत दुबे, कां0 अमित चौधरी, हरिश्चंद्र मौर्या, सुरेंद्र कुमार ,महिला कां0 नन्दिनी यादव आदि शामिल रहे।