अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

योगा फ़ॉर वसुधैव कुटुम्बकम योग दिवस की थीम है : प्रो. वी के राय

गाजीपुर । राज्यपाल / कुलाधिपति उ.प्र. तथा कुलपति, पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित निर्देशों के अनुरूप स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में कल दिनांक- 21 जून, 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 6.00 बजे से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों-कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं सहित कुल 300 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सक्रिय पदाधिकारियों व सदस्यों को खास तौर से आमंत्रित किया गया है। परिषद के संयोजक  संजय कुमार ने भी अपने स्तर से जनपद के भा.वि. प. के सदस्यों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया है ।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों- कर्मचारियों व एनसीसी, एनएसएस तथा खेल विभाग के छात्रों को कल प्रातः 5.30 बजे महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।