अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

स्वाति साहू का जूनियर इंजीनियर में चयन होने पर लोगों ने किया खुशी का इजहार

दुल्लहपुर (गाजीपुर  ) दुल्लहपुर बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी व उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश साहू के पुत्री स्वाति साहू का यूपी जूनियर इंजीनियर में चयन होने पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू, प्रबंधक लालजी सिंह यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर रामवृक्ष सिंह यादव, पूर्व प्रधान पारसनाथ साहू, मनीष साहू समाज सेवी, हरिओम मद्धेशिया प्रधान ,दीपक चौरसिया प्रधान, चंद्रिका यादव प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ,सुनील मद्धेशिया ,संजीव चौरसिया, समाजसेवी बोधा जायसवाल सहित गणमान्य लोगों ने खुशी जताया। बता दें कि स्वाति साहू हाई स्कूल, और इंटर सेंट जॉन्स गाजीपुर से करने के बाद प्रयागराज से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी। जिसमें स्वाति साहू का यूपी जूनियर इंजीनियर में चयन हुआ जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।