स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

भांवरकोल (गाजीपुर )शासन के निर्देश पर 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव पर ‘अमर शहीदों को शत शत नमन’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एसएम नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी में देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 9 अमर शहीदों के स्वजन अथवा अन्य प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीदों के प्रति सम्मान का भाव हम सभी भारत वासियों के हृदय में विद्यमान है । चाहे वह स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए हो अथवा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया हों, हम देशवासियों उन्हें कभी भुला नहीं पायेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शोएब अहमद खान , निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्या फरहत मिर्जा , ईसार अहमद खां, सेराज अहमद हुसैन खां सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण के अलावा मुख्यालय यूनिट से आए हवलदार मुकेश कुमार एवं हवलदार मुकेश चंद्र तथा शहीद श्रीपति राम के भाई अंबिका राजभर ,शहीद केशव सिंह की धर्मपत्नी मंजू देवी, शहीद मुनींद्र प्रसाद राय के भतीजे शिवम राय, शहीद शशांक कुमार सिंह के भाई सुधांशु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।