अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

स्कॉलर्स एकेडमी में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक मॉडल

गाजीपुर । स्कॉलर्स एकेडमी की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इसमें कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने आज शुक्रवार को एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को सोचने को विवश कर दिया। मॉडलों का अवलोकन करने वालों ने बच्चों से इसकी जानकारी लेते हुए उनके शानदार प्रतिभा की सराहना की।विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ वि‌द्यालय के चेयरमैन सरोजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल मॉडल को कुमकुम, अमृता, दीपा द्वारा प्रदर्शित किया गया |ह्यूमन सर्कुलेटरी सिस्टम मॉडल को प्रज्ञा राजभर, प्रज्ञा सिंह, प्रियांशी, प्रियंका एवं साक्षी द्वारा प्रदर्शित किया गया |चंद्रयान 3 मॉडल को सौम्या, पुर्णिमा, प्रिया, रूचि द्वारा प्रदर्शित किया गया ।वालकेनो मॉडल को अभिजीत, आदित्य, राजवीर, अभिनव, लकी, अंश, आनंद, सूरज, आशीष द्वारा प्रदर्शित किया गया ।सोलर सिस्टम मॉडल को हर्षिता, लक्ष्मी, एकता, गरिमा द्वारा प्रदर्शित किया गया एवं भारत का भौतिक मानचित्र मॉडल को श्वेता, अमृता, श्रेया, अर्चना, श्रेयांशी, रिया आदि द्वारा प्रदर्शित किया गया | सभी बच्चों का मॉडल काफी सराहनीय रहा। बच्चों ने अपने अपने बनाए हुए मॉडल के बारे में सभी को जानकारी दिया ।कार्यक्रम का समापन वि‌द्यालय के शिक्षक गण रोहित, रूपेश, मृत्युंजय, नवीन, हसनैन, पीयूष ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए किया ।