अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

गाजीपुर।  सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा गाजीपुर का प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन जिला पंचायत सभागार में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कर्मचारी मसीहा स्व बी एन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एसपी  डा0 इराज रजा द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन की पूर्व से मिल रही सुविधा को बहाल करने की मांग की। प्रांतीय महामंत्री ओ पी त्रिपाठी ने गाजीपुर के संगठन की कार्य प्रणाली की मुक्त कण्ठ से सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के रिटायर कर्मचारियों एवं रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को भीं सम्मानित किया। अधिवेशन को मुख्य रूप से राजेश पाण्डेय, एन बी सिंह, बी एल कुशवाहा, ओ पी त्रिपाठी, डा व्यास मुनि राय,शिव शंकर यादव, डा आर पी शर्मा,अमरनाथ तिवारी अमर , उग्रसेन सिंह, डी एन राय, अशोक कुमार, इं सुरेंद्र प्रताप,बैजनाथ तिवारी, डा सुग्रीव सिंह, डा पी एन,बरमेश्वर उपाध्याय ,आर एस वर्मा,सिंह,आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने किया।सभी आगंतुकों के प्रति आभार धन्यवाद जिलाध्यक्ष ने किया।