अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई

 

भाँवरकोल( गाजीपुर )प्राथमिक विद्यालय निकरोजपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक जमाल अहमद का शनिवार को बिदाई समारोह  आयोजित किया गया। विद्यालय की बच्चियों ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक, ग्राम प्रधान एवं अन्य शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को अंगवस्त्रम देकर तथा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।ग्राम प्रधान अजय सिंह कुशवाहा ने निजी गाड़ी कर सेवनिवृत हुए शिक्षक जमाल अहमद  को लेकर मऊ जनपद में उनके घर उनको छोड़ने हेतु गए। स्कूल के शिक्षक, बच्चे, रसोईया व नागरिक जमाल अहमद  की बिदाई पर उनसे मिलकर रोने लगे।इस मौके पर सेवनिवृत शिक्षक जुबेर अंसारी, शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष रामप्रताप यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रह्लाद यादव, ए आर पी समरेन्द्र बहादुर, शशिभूषण, शमशेर, सलाहुद्दीन, अख्तर, अश्वनी, उमेश राय, मिथिलेश राय, रमाशंकर, पुष्पा, प्रतिमा, गुलशन, चन्द्रप्रकाश, फरहत, रत्नाकर द्विवेदी, तुलसी, अमन, विश्वामित्र, चन्द्रमोहन, राजेश, मलिक, अजहर,   के साथ ही और भी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।