अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सिपाही ने रक्तदान कर वृद्ध की जान बचाई

गाजीपुर: मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक वृद्ध असहाय व्यक्ति को बी.पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी परिवार में कोई ब्लड देने वाला नही था ।इसलिए मरीज के परिजन बहुत परेशान थे। जिसकी जानकारी समाजसेवी कुंवर वीरेन्द्र सिंह के माध्यम से चौकी सिधौना में तैनात कांस्टेबल कुशल त्रिपाठी को हुई। कुशल त्रिपाठी ने शाम 6 बजे सिधौना से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक आकर और रक्तदान किया। सिपाही कुशल त्रिपाठी ने कहा कि वृद्ध को रक्त देकर इंसानियत का फर्ज निभाया है। सिपाही के इस नेक पहल की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।