सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

भांवरकोल (गाजीपुर) प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत साढ़े6 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले भांवरकोल से अवथहीं तक लगभग 6 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गुरुवार को फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर किया ।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य के लिए उत्तरदाई संस्था के साथ ही साथ जनता को भी जागरूक रहना चाहिए उन्होंने भांवरकोल -अवथहीं मार्ग की उपयोगिता बताते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था द्वारा कोई सड़क का निर्माण कार्य कराया ही जाएगा साथ ही क्षेत्र की जनता को भी इतना जागरूक होना चाहिए कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप गुणवत्ता बनी रहे । स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री मस्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय दर्शन को विश्व के सामने रखते हुए मानव हित में इसकी सार्थकता बताई। सांसद श्री मस्त ने देश की समृद्धि के लिए परिवार की एकता आवश्यक बताते हुए कहा कि हमारा देश तभी सबल होगा जब हमारा परिवार सबल हो और परिवार में विघटन न हो। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना, खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी, शंकर राय, सतीश राय, वीरेंद्र राय, पीएन गुप्ता आदि रहे।