अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न, नवंबर व दिसंबर में होंगे आयोजन

गाजीपुर । सासंद एवं  विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता  सांसद  डॉ0 संगीता बलवंत राज्य सभा उ0प्र0, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह , पूर्व विधायक  सुनीता सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष  ओमप्रकाश राय पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक ,बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी समस्त ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी एवं पार्टी के कार्यालय प्रभारी  राजन प्रजापति जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे । सांसद , विधायक खेल स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के पंजीकरण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक ,बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सांसद खेल स्पर्धा के पोर्टल पर करवाये।  राज्यसभा सांसद  द्वारा निर्देशित किया गया के ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं रजिस्ट्रेशन कराकर इस स्पर्धा से जोड़ा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस प्रतियोगिता का लाभ प्राप्त हो सके। विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन नवंबर माह एवं  सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन दिसंबर में माह के अंत में किये जाने का निर्णय लिया गया।