सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर । बॉस के अधिकृत सर्विस सेंटर का उद्घाटन रविवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के कर कमलों द्वारा किया गया ।सर्विस सेंटर के ओनर योगेश जायसवाल ने बताया कि डीजल से चलने वाले सभी गाड़ियों के पंप रिपेयर करने की व्यवस्था गाजीपुर के बकुलियापुर स्थित बॉस के सर्विस सेंटर, जो ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से है, वहां उपलब्ध है यहां डीजल से चलने वाले सभी प्रकार के तीन पहिया, चार पहिया वाहन, बस, ट्रक एवं जेसीबी के पंप, नोजल, इंजेक्टर, स्टार्टर एवं अल्टीनेटर रिपेयर करने की सुविधा उपलब्ध है। जो इसके पूर्व गाजीपुर जनपद में नहीं थी जिसके कारण यहां के लोगों को वाहनों की मरम्मत के लिए वाराणसी जाना पड़ता था। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जनपद में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई ।उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक अनूप जायसवाल, ब्लाक प्रमुख देवकली, बिरनो ग्राम प्रधान खालिसपुर,बीकापुर, रजदेपुर, नसीरुद्दीनपुर, पल्हीपुर, बसवारी, नरवर, अबिसहन, चवर, बहतुरा, अनिल यादव, तारकेश्वर जायसवाल कृष्ण कुमार जयसवाल, कैलाशपति ,संतोष जायसवाल, कंचन कुमार जायसवाल शशि कुमार जायसवाल, रतन जायसवाल, पवन जायसवाल, अंजनी जयसवाल , सौरभ एवं बॉस कंपनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ओम साईं ट्रेडर्स फर्म के ओनर योगेश जायसवाल ने सबके प्रति धन्यवाद अर्पित किया