अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सर्पदंश से महिला की मौत

गाजीपुर । नंदगंज थाना क्षेत्र के ठेहुँना ग्राम में सोमवार की रात में बेड पर सोते समय नीचे लटक रहे हाथ में सर्प के काटने से संजू बिंद (38) वर्ष की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार संजू बिन्द 38 वर्ष पत्नी बबलू बिन्द रविवार की रात में घर में बेड पर सो रही थी। सोते समय उसका हाथ नीचे लटक रहा था। जिसमें सर्प ने काट लिया। घर वाले उसे झाड़-फूंक व दवा के लिए बेलासी मिशन पर ले गये। वहां स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल गाजीपुर ले गये। वहाँ पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका को 6 और 8 वर्ष के दो बच्चे है।परिजनों की सूचना पर नंदगंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट गंगा में किया गया।