सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
गाजीपुर । नंदगंज स्थानीय बाजार में सौरम मोड़ के पास मंगलवार को सुबह एक वृद्ध की टैम्पू से टक्कर होने पर सड़क पर गिर जाने पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी केदारनाथ राय ( 65)वर्ष मंगलवार को सुबह घर से दवा लेने के लिए नंदगज बाजार गये थे । बाजार के सौरम मोड़ के पास लगभग 10-15 बजे सड़क पार कर रहे थे कि पूरब दिशा से आ रहे टैम्पू के धक्का लग जाने से सड़क पर गिर पड़े। इसी समय विपरीत दिशा पच्छिम से आ रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए । टैम्पू चालक टैम्पू लेकर भग गया । वहां उपस्थित लोगो ने घायल को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये ।जहाँ हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । अस्पताल जाते समय रास्ते में सहेड़ी के पास उनकी मौत हो गयी । मृतक के पुत्र ने थाना में अज्ञात टैम्पो के खिलाफ अपने पिता को धक्का मारने की तहरीर दी है।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । अज्ञात टैम्पो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टैम्पो चालक की तलाश की जा रही है।