सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत आज तड़के बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे अष्ट शहीद इंटर कॉलेज तिराहे पर लाल बालू से लदी एक ट्रक ने 31 राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।बताया जाता है कि स्थानीय क्षेत्र के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के तिराहे के पास दूसरी ओर से अपनी मौसी की बेटी को मोटरसाइकिल पर लेकर भांवरकोल थाना अंतर्गत शेरपुर निवासी इरफान पुत्र आमिर खान उम्र लगभग (18) वर्ष तथा लड़की आशिया उम्र लगभग (12 )वर्ष को लेकर लौट रहा था ।इसी बीच भरौली से गाजीपुर जा रही लाल बालू से लदी ट्रक ने इंटर कॉलेज तिराहे पर टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल और ट्रक के टक्कर पर मोटरसाइकिल सड़क पर ही गिर गई ।जबकि मोटरसाइकिल सवार चालक के दाहिने पैर पर ट्रक का पहिया चढ गया और आशिया दूर जा गिरी। जहां उसे काफी चोट आई। सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर स्थानीय ट्रामा सेंटर पर घायलों को भेजा। जहां से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि नागरिकों द्वारा दिए गए ट्रक नंबर से ट्रक चालक को खोजा जा रहा है ।समाचार लिखने तक पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक की खोज जारी रखी है। चालक कुहासे का लाभ उठाकर भाग चला।