अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

 

भांवरकोल (गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के धनेठा गांव में बीती रात सांदिग्ध परिस्थितियों में बिवाहिता सिम्पी ( 24 )बर्ष पत्नी हरिओम उर्फ तुलसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार विजय प्रताप सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में मृतका के पिता देवप्रसाद पासवान की तहरीर पर पुलिस ने पति,सांस, ससुर एवं देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या का मामला पंजीकृत कर लिया है। बताया जाता है कि बीरपुर गांव निवासी देवप्रसाद पासवान ने अपनी पुत्री सिंम्पी का बर्ष 2018 में उसकी शादी धनेठा गांव निवासी अवधेश पासवान के पुत्र हरिओम उर्फ तुलसी से  सम्पन्न हुआ। शादी के बाद तो कुछ दिनों सब ठीक ठाक चलता रहा। कुछ दिन बाद ससुराल वाले लड़की पर एक लाख रुपए मायके से मांग करने लगे।इसी बात को लेकर ससुराल के लोग उसे मारने पिटने तथा प्रताड़ित करने लगे। लड़की के कहने पर उसके पिता ने 50 हजार रुपए भी भेजवा दिया। इसके बावजूद वह और पैसे के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट एवं उसका उत्पीड़न जारी रहा।  सिंम्पी  का शव छत की कुंडी से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।इस घटना में नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।