संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित
गाजीपुर :(करंडा) संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय मैनपुर प्रांगण में दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई।प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों में गजब का उत्साह दिखाई दिया, सभी अध्यापकों ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया, इसमें सुरेश प्रसाद चौरसिया, अंजली सिंह,विनोद सिंह, गोपाल, इमरान अहमद,जितेन्द्र कुमार,पंकज भारती, अमृता सिंह,पूनम यादव, संजीव कुमार एवं श्रीकांत कुमार का योगदान सराहनीय रहा, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मैनपुर जय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में करूणासागर सिंह, प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मैनपुर विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनंत कुमार सिंह जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र गाजीपुर के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें प्रणव कुमार मिश्रा एवं बृजेश कुमार यादव ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और टीमों को शील्ड भी प्रदान किया गया। प्रतिभागी छात्रों एवं अध्यापकों के लिए जलपान और भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी।