मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील अंतर्गत हनुमत गंज चौराहा पर विगत 9 दिन से चली आ रही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज 21 नवंबर 2022 को भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूर-दूर से ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने आकर महायज्ञ में पूजा अर्चना के साथ साथ प्रसाद भी ग्रहण किया और यज्ञ स्थली की परिक्रमा भी की श्रद्धालुओं ने लगभग इस परिक्रमा के दौरान रासलीला वह रामलीला और श्रीमद् भागवत कथा का भी आनंद लिया। श्रीमद भगवत कथा अयोध्यावासी पूज्या देवी प्रेमा सखी के मुखारविंद से 9 दिनों तक भगवत कथा चला ।उन्होंने राम कथा भी कही जिसके अंतर्गत भगवान श्री राम के गुणों का वर्णन करते हुए मानव चेतना को जागृत करने की प्रेरणा दी। आज 21 नवंबर को इस महायज्ञ का भव्य एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। भंडारे से पूर्व 9 दिनों तक लगातार यहां श्रद्धालुओं की भीड़ आती रही। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ में प्रस्तुत हो प्रसाद ग्रहण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस स्थान पर विशाल मेले का भी आयोजन चलता रहा। जिसमें लोगों ने मेले का भी आनंद लिया। बताते चलें कि इस विशाल भंडारे में आज ग्रामीण क्षेत्रों से एवं दूर-दूर से आए हजारों संतो ने भी भाग लेकर भागवत कथा के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण किया। आज यह विशाल नौ दिवसीय चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन हुआ।