गाजीपुर। आज के दौड़ती भागती जिंदगी में हर इंसान किसी न किसी रोग से ग्रसित है, जिसके चलते उसकी दिनचर्या अनियमित हो जाती है और उसके द्वारा अपने रोगों पर ध्यान न देने के कारण कभी-कभी गंभीर परिणाम भी भोगने पढ़ते हैं। ऐसे में आयुर्वेद के नियमों का अगर हम पालन करें तो कई बीमारियों को काफी हद तक कम कर सकते हैं। ऐसे ही बीमारियों को दूर करने के लिए श्रीपद वेलनेस सेंटर का शुभारंभ सिटी स्टेशन के पास श्रीपद कांस्य थेरेपी सेंटर के नाम से किया गया। सेंटर का उद्घाटन रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी ने फीता काटकर किया। केंद्र के संचालक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि श्रीपद थेरेपी सेंटर में एक्यूप्रेशर पद्धति और मसाज के जरिये इलाज की व्यवस्था है। सेंटर में मसाज के जरिये शरीर के टॉक्सिस को बाहर निकाल कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि सेंटर में शुगर, बीपी, शारीरिक कमजोरी, तनाव, माइग्रेन, जोड़ो, घुटनो और कमर दर्द के साथ साथ डायजेशन सिस्टम में सुधार के लिए भी लाभकारी इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है।