शोक सभा का आयोजन किया गया

भांवरकोल (गाजीपुर) ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार को एक शोक सभा आयोजित कर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद के तहसील अध्यक्ष राम विलास पाण्डेय के भाई स्वर्गीय उदय नारायण पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय पाण्डेय के सामाजिक समरसता को समाज हित में अनुकरणीय बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हर प्रकार के सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनके निधन से समाज ने एक उच्च कोटि का समाजसेवी खो दिया। ज्ञात हो कि रामविलास पांडेय भाई उदय नारायण पांडेय का निधन 9 तारीख शुक्रवार को 72 वर्ष की आयु में हो गया । इस अवसर पर 2 मिनट के मौन रखा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया इस अवसर पर जय शंकर राय, बृज नारायण पाठक, ब्रह्मानंद पांडेय , ओम प्रकाश पाण्डेय , रमाशंकर शर्मा , प्रदीप पाण्डेय, बरमेश्वर राय, घनश्याम वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता दयाशंकर दुबे तथा संचालन सोमदत्त कुशवाहा ने किया ।