शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मिलकर सौंपा पत्रक

गाजीपुर : वीशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को माह सितंबर का सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान दशहरा पर्व पर समय से करने की मांग संबंधी ग्यापन सौंपा गया।
ग्यातव्य हो कि डी बी टी आधार वेरिफिकेशन पूर्ण न करने वाले लगभग 88 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक के लगभग 250 शिक्षकों का वेतन बी एस ए महोदय द्वारा दिनांक 24 सितंबर को रोक दिया गया है। त्यौहार से ठीक पहले 250 शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध होने से शिक्षकों में खलबली मच गयी है। उधर वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय का कहना है कि 250 शिक्षकों का वेतन रोकने में समय लगेगा और उस कारण से जनपद के किसी भी शिक्षक को दशहरा पर्व पर वेतन दे पाना बहुत मुश्किल हो जायेगा । उक्त के संदर्भ में यूनियन की मांग पर लेखाधिकारी महोदय ने बी एस ए महोदक्ष को पत्र लिखकर वेतन न रोकें जाने के संबंध मे मार्गदर्शन भी मांगा है।
बी एस ए द्वारा शिक्षकों को यह आश्वस्त किया गया कि कल तक अगर डी बी टी का कारृय शिक्षकों द्वारा पूर्ण कर लिया जाता है तो किसी शिक्षक का भी वेतन नहीं रूकने दिया जायेगा।डी बी टी का कार्य शासन की प्राथमिकता में है अत:सभी शिक्षक एक दूसरे का सहयोग करते हुवे तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें। प्रतिनिधिमंडल में अनंत सिंह ,डा दुर्गेश प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राजेश्वर चौहान वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति, मिथिलेश सिंह सहित अटेवा के जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।