अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

गाजीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, गाजीपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजर  आतिया अदहमी, निदेशक डॉ. नदीम अदहमी तथा प्रधानाचार्य इकरामुल हक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान, झंडा गान एवं राष्ट्र गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड कर तिरंगे को सलामी दी। देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा, जिससे वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरित किए गए, जिन्हें लेकर वे प्रसन्नता पूर्वक अपने घरों को रवाना हुए।इसके पश्चात विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश एवं समाज के कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया।विदाई समारोह में कक्षा के सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही प्राथमिक कक्षा से इसी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बैज पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय की अध्यापिका  पुष्पा राय ने विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी करने, माता-पिता के प्रति कर्तव्यों का पालन करते हुए मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा दी।सभा का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य हनीफ अहमद सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में छात्र-छात्राओं को उपहार व अल्पाहार प्रदान कर आशीर्वाद सहित विदा किया गया।