अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मचाया धमाल

शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने थाई बॉक्सिंग में लहराया परचम

वाराणसी में आयोजित थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों का जलवा

स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतकर शाह फ़ैज़ स्कूल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया गाजीपुर का गौरव

कोच देवेंद्र प्रजापति के मार्गदर्शन में शाह फ़ैज़ स्कूल के छह खिलाड़ियों ने जीते मेडल

गाजीपुर। सांसद थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 24 व 25 अक्टूबर को सीगरा स्टेडियम, वाराणसी में संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल से छह खिलाड़ियों ने अलग-अलग भारवर्गों में हिस्सा लिया। कोच देवेंद्र प्रजापति के मार्गदर्शन में क्रीती कौर और प्रियांशु राय ने स्वर्ण पदक, अंजली यादव ने रजत पदक, जबकि शिवांश विश्वकर्मा, विराट सिंह और अयान खान ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी और प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने कोच और खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया।