अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शहीद स्मारक पर लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

भांवरकोल (गाजीपुर )भाजपा के पूर्व विधायक स्वo कृष्णानंद राय की 17 वीं पुण्यतिथि पर उनके‌ शहादत स्थल बसनिया में बने शहीद स्मारक पर क्षेत्रवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सबसे पहले पूर्व विधायक अलका राय एवं उनके पुत्र पीयूष राय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। याद रहेगी 29 नवंबर 2005 में तत्कालीन विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्या से पूरा पूर्वांचल दहल उठा था ज्ञात हो कि आज ही के दिन स्वo विधायक सियाड़ी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन के बाद जब कनुआन गांव में जा रहे थे। इसी बीच बसनियां गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विधायक कृष्णानंद राय सहित उनके छ: सहयोगियों पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय,मंडल अध्यक्ष रमेश नरायण राय, अखिलेश राय, मुन्ना यादव, शेषनाथ पटेल, एवं गनर निर्भय उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ‌बाद में भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना , मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ,सुधांशु राय ,नीरज राय , दयाशंकर राय , हिमांशु राय ,राकेश पांडेय ,शिवजी राय ,उत्कर्ष राय उर्फ गोलू सहित सैकड़ों की संख्या ग्रामीणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।