अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शहनिंन्दा पुलिस चौकी कर रही है फील गुड

मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर) शहनिंन्दा चौकी पुलिस अपने फायदे के लिए लेन देन कर  मामलों को सलटाने में माहिर हैं। सूत्रों की माने तो पीड़ितों से यदि खाकीधारियो को कोई फायदा नहीं है तो उनसे वह सीधे मुंह बात भी करना पसंद नहीं करते हैं। यहां उसी की सुनी जाती है, जिसके जेब में पैसा होता है। ऐसे लोगों को ही यहां सम्मान दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि शहनिंन्दा पुलिस चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों का धंधा लम्बे समय से चल रहा है ऐसे ठिकानों की पुलिस को भी जानकारी है लेकिन शायद अपने फायदे के लिए तस्करों को हरी झंडी दे रखा है। हां इतना जरूर है कि जब यह तस्कर लेनदेन में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न करते हैं तो पुलिस उनके धंधे का भंडाफोड़ करते हुए गुड वर्क कर मीडिया के माध्यम से जनता को यह बताने का काम करती है कि कानून व्यवस्था को चुस्त रखने में वह काफी गंभीर है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी से फोन से संपर्क किया गया तो रिंग जाने के बाद उनका नंबर बिजी बताने लगा।