अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
वृद्ध की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर । बदमाशों ने सिर पर वजनी चीज से मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी।वृद्ध का शव लहूलुहान हालत में खेत की झोपड़ी में मिला।मामला मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव है।पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जतायी जा रही है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बोगना गांव में रहने वाले 65 वर्षीय जयकरण बीती रात घर से खाना खाकर अपने खेत मे स्थित ट्यूबवेल पर सोने चले गए।आज सुबह ट्यूबवेल पर बी झोपड़ी में खून से लथपथ उनका शव पाया गया।मृतक के सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।