अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

विश्वकर्मा समाज की गरिमामयी चौपाल: हरेंद्र विश्वकर्मा को जहूराबाद परगना का चौधरी चुना गया

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम सभा हाजीपुर बरेसर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा विश्वकर्मा समाज के प्रतिष्ठित नेता हरेंद्र विश्वकर्मा समाज के चौधरी चुने गए।हरेन्द्र विश्वकर्मा के हाजीपुर बरेसर स्थित नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश के मांगलिक अवसर पर आज विश्वकर्मा समाज के 25 परगना के चौधरी, सरपंच, एवं समाज के सम्भ्रांत लोगों की आयोजित चौपाल में हरेंद्र विश्वकर्मा को जहुराबाद परगना का सर्वसम्मति से चौधरी चुना गया। तथा चौधरी और सरपंचों द्वारा परंपरागत रस्म पगड़ी बांधकर सम्मानित करते हुए पदभार ग्रहण कराया गया। चौपाल में परंपरागत सामाजिक रूढ़ियों और कुरीतियों पर चर्चा करते हुए गंभीर चिंता व्यक्त की गई, और इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। चौपाल में आगामी पंचायत चुनाव में विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों को समर्थन और सहयोग करने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर प्रीतिभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम नारायण विश्वकर्मा, राम अवतार विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, मोती विश्वकर्मा, प्रभुनाथ, विशाल, राजकुमार, सहतु, रामविलास ,रामदरश ,प्रेम चन्द, झुरी, हरिकृतन, सुरेश, रामविलास ,कन्हैया लाल, संजय ,डां एस0 एन0 शर्मा ,लल्लन शर्मा एवं जनपद मऊ के चौधरी समाज एवं जनपद गाजीपुर के सैकड़ों की संख्या में चौधरी उपस्थित रहे।