अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

विभिन्न कार्यक्रमों में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रज्ञा रेंजर का पंच दिवसीय शिविर तीसरे दिन आज सोमवार को  को अपनी ऊंचाइयों पर रहा। छात्राओं ने शिविर की गतिविधियों के साथ-साथ शिविर के बाहर भी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। शिविर की शुरुआत बीपी सिक्स व्यायाम से हुई। शिविर के प्रशिक्षक ट्रेनिंग काउंसलर इनामुल्लाह अंसारी एवं मनीष यादव ने प्रज्ञा रेंजर दल को ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी के साथ-साथ लार्ड बेडेन पावेल द्वारा बताए गए 6 व्यायामों का प्रदर्शन किया। आज प्रज्ञा रेंजर्स को गांठ- फांस -बंधन, प्राथमिक सहायता में पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना और घायल व्यक्ति की प्राथमिक सहायता के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ रेंजर्स के माध्यम से इसका व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। मनोरंजक खेलों एवं एक्शन सांग में छात्राओं की भागीदारी एवं उत्साह देखते ही बनता था।
इसके पूर्व आज प्रज्ञा रेंजर्स की ओर से आजाद हिंद फौज के नायक भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज, प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, प्रज्ञा रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार एवं उपस्थित रेंजर्स ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।इसी क्रम में आज पूर्वाहन प्रज्ञा रेंजर एवं रासेयो की छात्राएं यातायात सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ अकबर ए आजम के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता के तहत आयोजित रैली में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय से सिटी इंटर कॉलेज पहुंची । इन्होंने यहां जिलाधिकारी द्वारा यातायात जागरूकता की शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और यहां से नारे लगाते हुए रैली में पुनः वापस महाविद्यालय आए। कार्यक्रम में प्रज्ञा रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार, रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव, डॉ संगीता मौर्य, डॉ गजनफर सईद आदि शामिल रहे। महाविद्यालय में यातायात जागरूकता नोडल अधिकारी डॉ अकबरे आजम ने छात्राओं को यातायात सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान की। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने छात्राओं को स्वयं भी सुरक्षित रहने, अपने परिजनों को भी सुरक्षित रहने हेतु सजग रहने एवं यातायात के नियमों की जानने की अपील की। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक जागरूकता अभियान में शामिल होकर विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बनी। इस कार्यक्रम में काजल रावत,सविता रावत, जयति जैन, दिव्यांशी श्रीवास्तव, साधना, सोनम, समीना, हुमैरा, निकिता विक्रम आदि छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।