अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

विद्यालय में चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक   गाजीपुर द्वारा वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर,उ0नि0 श्री लक्ष्मण यादव मय टीम के गहन पतारसी सुरागरसी से  दिनांक-27.09.2022 को अभियुक्तगण 1.कमलेश कुमार पुत्र रामजी राम उम्र करीब 19 वर्ष 2.जियालाल पुत्र संतोष राम उम्र करीब 18 वर्ष व 03 नफर अपचारी 3. शुभम पुत्र गोविंद राम उम्र करीब 16 वर्ष 4. गनपत पुत्र संतोष राम उम्र करीब 15 वर्ष 5. अभिषेक पुत्र रामभजन उम्र करीब 15 वर्ष निवासीगण ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर को दो अदद इंडेन गैस सिलेंडर तथा 2 बोरी चावल व 2 बोरी गेहूं के साथ घटनास्थल सिकंदरपुर बबुरहनी मोड़ के पास से समय 09.26 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा  जा रहा है ।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 286/2022 धारा 380,411 IPC थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*बरामदगी का विवरण –*
1-दो अदद इंडेन गैस सिलेंडर
2- 2 बोरी चावल व 2 बोरी गेहूं
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.कमलेश कुमार पुत्र रामजी राम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर
2. जियालाल पुत्र संतोष राम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर
*गिरफ्तार बालअपचारी का विवरण-*
1.शुभम पुत्र गोविंद राम उम्र करीब 16 वर्ष निवासी ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर
2.गनपत पुत्र संतोष राम उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर
3.अभिषेक पुत्र रामभजन उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम मुडियार थाना सैदपुर गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्र0नि0 विमलेश मौर्या
2.उ0नि0 लक्ष्मण यादव
3.हे0का0 सूर्यपाल यादव
4.का0 अमित कुमार सिंह
5.का0 भारत यादव
6.का0 सतीश यादव