ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

विद्यार्थियों ने ली शपथ, फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाएंगे

गाजीपुर   – राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 अगस्त से शुरू होने वाले सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) के प्रति समुदाय में जन जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास और पीसीआई, पाथ व सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई संस्था के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने 10 से 28 अगस्त तक चलने वाले एमडीए अभियान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल के लगभग 1000 विद्यार्थियों को फाइलेरिया रोग एवं उससे बचाव के लिए पांच साल लगातार-साल में एक बार एमडीए दवा के सेवन के बारे में जानकारी दी। समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को एमडीए दवा सेवन के लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के बच्चों द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। अंत में सभी को एमडीए दवा के सेवन के साथ ही फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पीसीआई के आरके वर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं शुक्रवार को गाजीपुर की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के एमडीए अभियान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है। मोहम्मदाबाद के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रईस अंसारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया पर चर्चा हुई। उन्होंने अपील की कि 10 अगस्त से शुरू हो रहे एमडीए राउंड में घर-घर जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के समक्ष फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाएं। यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को नहीं खानी है। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद, कर्मचारी, पाथ के जिला समन्वयक अरुण कुमार, बायोलॉजिस्ट अशोक प्रकाश मौर्य एवं पीसीआई के आरके वर्मा मौजूद रहे।     दूसरी ओर सीफार के सहयोग से कासिमाबाद ब्लॉक के बहादुरगंज नगर पालिका कार्यालय में फाइलेरिया एमडीए राउंड विषय पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अधिकारी एस. पी. सिंह ने की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के समस्त सभासद, एमडीए प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अपने वार्ड में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और समुदाय के साथ बैठक करें। साथ ही लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में आए फाइलेरिया रोगी सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क के सदस्य लल्लन सोनकर ने अपना अनुभव साझा किया। इस दौरान सभी लोगों ने शपथ ली कि वह फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और अन्य लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त कासिमाबाद ब्लॉक के ही चवनपुरगनी सिधागर गाँव में ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान पीएसजी नेटवर्क के सदस्य संजय कुमार और रज़िया ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही सभी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा के सेवन करने और समुदाय को जागरूक करने की शपथ ली।