विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर ।वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में बाल दिवस खेल पखवारे का समापन नगर के बाबा टेनी मौर्य इंटर कालेज हनुमान नगर सरैया छावनी लाइन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल कुमार श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी सदर तथा वेलफेयर क्लब के पवन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 5तरह के खेल स्पून-मार्बल रेस, 400 मीटरफ्लैट रेस ,आटा दौड़ , गिलास पानी दौड़, लँगड़ी दौड़, का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं में कुर्सी दौड़ का भी शानदार आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बेहद रूचि दिखाते हुए खेलों में प्रतिभाग किया। क्लब पीआरओ सूर्यरेख मणि ने बताया कि फ्लैट रेस में प्रिय दर्शी मौर्य प्रथम, शिवम कुशवाहा द्वितीय तथा रजनीश यादव को तीसरा स्थान मिला, गिलास पानी में प्रवीण मौर्य प्रथम,आंशिका शर्मा द्वितीय तथा कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे , आटा दौड़ में सिद्धार्थ मौर्य प्रथम , शिवम कुशवाहा द्वितीय तथा पवन तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार स्फून मार्बल मे सिद्धार्थ मौर्य को पहला, शिवम बरनवाल को दूसरा तथा आरती कुशवाहा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीँ लँगड़ी दौड़ में रजनीश-पद्मश्री पहले, कुलदीप-सिद्धार्थ दूसरे स्थान पर, सुभम-मनीष तीसरे स्थान रहे।समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तथा क्लब के पवन कुमार पांडेय, क्लब के संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्यारे लाल यादव ने किया।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सचिव अभिषेक सिंह ,अखिलेश यादव, विनीता, मंजय राजभर आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति स्कूल के प्रबंधक अरविन्द कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।