विजय यादव अध्यक्ष और अजय मिश्रा बने सचिव

यू पी एजुकेशनल आफिसर्स मिनी ऐशो का अधिवेशन संपन्न
विजय यादव अध्यक्ष और अजय मिश्रा निर्वाचित हुवे जनपद सचिव
*मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया
अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त शीर्ष पदाधिकारियों की रही भागीदारी।प्रांतीय उपाध्यक्ष विशाल लुक,कुंदन सिन्हा,मण्डल अध्यक्ष सुबास सिंह,मण्डल सचिव दीपेंद्र श्रीवास्तव एवम प्रांतीय पर्यवेक्षक अरुण कुमार,प्रांतीय संयुक्त मंत्री आलोक श्रीवास्तव भी रहे शामिल*
गाजीपुर । यू पी एजुकेशनल आफिसर्स मिनी ऐशो गाजीपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव राजकीय सिटी इण्टर कालेज के राजदीप सभागार में परिषद के संरक्षक अम्बिका दूबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।अधिवेशन के प्रथम चरण में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी मुख्य अतिथि,राजकीय सिटी इण्टर कालेज के प्राचार्य नवीन उपाध्याय,राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्राचार्या शालिनी श्रीवास्तव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र, बैच अलंकरण,स्मृति चिन्ह एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।विजय यादव अध्यक्ष,अजय मिश्रा जनपद सचिव बने।आलोक श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आशुतोष प्रियदर्शी कोषाध्यक्ष एवम गौरव जायसवाल निर्विरोध संप्रेक्षक चुने गए।चुनाव अधिकारी के रूप में परिषद के जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप एवम सह चुनाव अधिकारी परिषद के जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी एवम प्रमोद मिश्रा रहे , कार्यक्रम के अंत में पद और गोपनीयता की शपथ प्रांतीय उपाध्यक्ष कुंदन सिन्हा ने दिलवाई।