वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें : सीओ भुड़कुड़ा

जखनियां (गाजीपुर )क्षेत्रधिकारी भुड़कुड़ा रवीन्द्र कुमार वर्मा ने होली क्रॉस स्कूल देवकली के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को संबोधित करते खेल कूद के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल कूद से शरीर मे चुस्ती आती है, फुर्ती आती है और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है । प्रत्येक मनुष्य को जीवन मे स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित खेल कूद व व्यायाम व योग अवश्य करना चाहिए । साथ ही आपने छात्र – छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने हेतु अनुरोध किया । साथ ही किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने हेतु सावधान किया । आपने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं में मृत्यु इसी कारण से होती है । उन्होंने ने बच्चों से आह्वान किया कि यदि आप अपने पिता या बड़े भाई के साथ मोटर साईकिल से स्कूल आते है तो उनसे भी हैलमेट लगाने को कहे । क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र वर्मा ने छात्राओं से कहा कि इस बार रक्षाबन्धन एवम भाई दूज पर अपने भाइयों से गिफ्ट लेने की बजाय उनसे हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने का वचन लें । अंत मे विजेता प्रतियोगियों को क्षेत्रधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरविंद पांडेय , प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण एवम प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।