अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

वरिष्ठ समाजसेवी का निधन, शोक की लहर

 

भांवरकोल( गाजीपुर )थाना क्षेत्र के कनुवान गाव निवासी पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुहम्दाबाद तहसील इकाई के महासचिव ब्रह्मानंद पांन्डेय के चाची एवं वरिष्ठ समाजसेवी  जानकी पांडेय(85) का निधन सोमवार की सुबह हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही काफी संख्या में क्षेत्रवासी उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना एवं ढांढस बढ़ाया। उनके निधन से उनके परिवार, समाज,पुरे गांव एवं क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है ।उनके पति का निधन 2014 में हो चुका है स्वर्गीय सच्चिदानंद पांडेय ग्राम पंचायत अधिकारी से रिटायर थे स्वर्गीय जानकी पांडेय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है । उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को जोगीवीर गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र अजय कुमार पांडेय ने दिया। शव यात्रा में शामिल दुर्गेश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, सत्यम पांडेय, शिवम पांडेय, आदित्य पांडेय शशांक पांडेय, प्रेमचंद त्रिपाठी, गोपाल पांडेय ,सुशील पांडेय ,ओम प्रकाश पांडेय, राजनेत शुक्ला ,अशोक चौबे, डॉ अनुराग उपाध्याय ,डॉ परशुराम उपाध्याय ,सच्चिदानंद राय, राघवशरण राय, अक्षवैर राय ,भरत राय, मृत्युंजय राय, लक्ष्मीकांत पांडेय , आशीष पांडेय, भोलू पांडेय, अविनाश पांडेय, चुनना भाई जी ,हरिश्चंद्र पांडेय ,पारस राय , नंदलाल पांडेन्य, बृजेश पांन्डेय, पारस शर्मा, कृष्ण मोहन लाल, बंशीधर राय, वीरेंद्र राय, संजय राय, साहिब राय, प्रेम नाथ राय, मिथिलेश राय, ग्राम प्रधान डॉ जितेंद्र नाथ राय, बिट्टू मिश्रा, अच्युता नंदराय सहित दाह संस्कार में क्षेत्र के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग शामिल थे।