अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रोमी राय बनी ब्लॉक अध्यक्ष

 

भाँवरकोल( गाजीपुर ) अटेवा, पेंशन बचाओ मंच भाँवरकोल गाज़ीपुर के महिला विंग के ब्लॉक अध्यक्ष का चयन कार्यक्रम बी.आर.सी. भाँवरकोल के सभागार में आज  मंगलवार को अपराह्न में रखा गया था। जिसमें अटेवा की ब्लॉक कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की शिक्षिका रोमी राय को महिला विंग भाँवरकोल का ब्लॉक अध्यक्षा बनाया गया। तथा ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन, जिलाध्यक्ष सरफराज खान, प्रीति सिंग (जिलाध्यक्षा महिला विंग) एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय के कर कमलों द्वारा रोमी राय को मनोनयन पत्र भी दिया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने 12 फरवरी को लंका मैदान गाज़ीपुर में होने वाले अटेवा के महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में गाज़ीपुर पहुँचने हेतु आवाहन भी किया।इस अवसर पर प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव, जिला महामंत्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व ए.बी.आर.सी. जुबेर अंसारी, जयनारायण उपाध्याय, माया कुमारी, शमशेर, अकबर, विश्वामित्र, सेराज, मोज़म्मिल, लल्लन भारती, अम्बिका राम, रमाशंकर, शशिभूषण, मुमताज, समरेन्द्र बहादुर, आलोक, हिमांशु, मुनेन्द्र, यशपाल, हैदर खान, धर्मेन्द्र, रामइकबाल इत्यादि के साथ  लोग उपस्थित रहे।