अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
रेलवे स्टेशन पर हुई चेकिंग
गाजीपुर (सैदपुर ) औड़िहार रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ की टीम ने प्लेट फार्म सहित आने जाने वाली ट्रेनो व यात्रियों की तलाशी ली। आर पी एफ प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शनिवार को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की तलाशी ली गई । प्लेट फार्म पर बने यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय सहित एफ ओ बी. सर्कुलेटिंग एरिया आदि स्थानों पर अभियान के तहत चेकिंग की गई। यात्रा करने वाले सभी सवारियों पर नज़र रखीं जा रहीं हैं ।चेकिंग के दौरान कोई भी असंवैधानिक वस्तु नहीं पाई गई है। चेकिंग के दौरान आर पी एफ के अन्य स्टाप मौजूद रहे!