रामबचन पांडेय की 11 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

भांवरकोल (गाजीपुर )क्षेत्र के कनुवान गांव में सोमवार को पुलिस से रिटायर ,पूर्व प्रधान एवम समाजसेवी स्वर्गीय रामबचन पांडेय की11वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता समाजसेवी, बुद्धजीवी एवम शिक्षक समाज के लोगो ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने स्वर्गीय पांडेय जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवम पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। आनंद राय ने कहा की स्वर्गीय पांडेय जी ने हमेशा ही समाज की बुराइयों एवम कुरीतियो के खिलाफ संघर्ष करते रहे। इनके संघर्षों को हमेशा ही याद रखा जाएगा। समाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वर्गीय पांडेय जी के पुत्र पूर्व शिक्षक ओम प्रकाश पांडेय ने सभी आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रमाशंकर पांडेय ,ऋषि मुनि पांडेय , राजेश पांडेय, अविनाश पांडेय, आशु पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, मुन्ना मिश्रा ,ओम प्रकाश पांडेय, ब्रह्मानंद पांडेय , मुन्ना तिवारी ,पारस ओझा, विक्की तिवारी ,रामचंद्र सिंह ,नीरज राय ,गोलू राय ,सतीश राय ,आयुष पांडेयआदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता (जज साहब) के पिताजी रामाशीष राय तथा संचालन सुधांशु राय ने किया।