अन्य खबरें

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारणी की बैठक संपन्न

 

गाजीपुर ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० जनपद शाखा गाजीपुर के जिला कार्यकारीणी तहसील व ब्लॉक स्तरीय शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक अम्बिका प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में खजूरिया तिराहा स्थित परिषद के कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमे परिषद् की सांगठनिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन के लिए श्री अरुण सिंह मंत्री महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद को सर्व सम्मति से राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद गाजीपुर का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नव मनोनील कार्यवाहक अध्यक्ष अरुण सिंह ने परिषद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारों हितों के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। आज की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के प्रमुख सलाहकार व पेंशनर्स संघ अध्यक्ष श्री मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने 10 अगस्त को नई दिल्ली में प्रस्तावित धरना / प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की। परिषद के जिलाध्यक्ष ई० सुरेन्द्र प्रताप एवं जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने जब संयुक्त रूप से अपील कर समस्त कर्मचारी शिक्षक संगठन से आपसी मतभेद भुला कर संघर्ष करने की अपील की बैठक में यह निर्णय हुआ कि 9 अगस्त को आरक्षित बस एवं ट्रेन से कर्मचारी/ शिक्षक पुरानी पेन्शन बहाली सेयुक्त मंच द्वारा राष्ट्रव्यापी आन्दोलन में भागीदारी करने के लिये भारी संख्या में दिल्ली रवाना होंगे। बैठक मे यह भी निर्णय हुआ कि 28 जुलाई से समस्त कार्यालय विद्यालय, तहसील व ब्लॉक स्तर पर जनजागरण हेतु टीम बना कर भ्रमण किया जायेगा बैठक मे सहभागी संगठनों में मुख्य रूप से डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ,ग्राम विकास अधिकारी संघ, राज्य आपूर्ति परिषद, सिंचाई संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ , एसोसिएशन बोरिंग टेक्निशियन, राजकीय आई०टी०आई कर्मचारी संघ ,जल निगम, नगर पालिका राजकीय वाहन चालाक संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, उद्यान ,उद्योग, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, जिला पंचायत निबन्धन , कोषागार , चलबंधी , राजस्व नीरिक्षक संघ, मिनी एसो० पी०डब्ल्यू०डी, सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एशो० चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ , नलकूप मिस्त्री संघ, डी० आर० डी० ए० कर्मचारी संघ प्रयोगशाला सहायक संघ,राजस्व संग्रह अमीन संघ,प्रयोग शाला संघ , सहित अनेक संगठनों ने भाग लिया।बैठक को मुख्य रूप से धर्मेंद्र यादव धीरू,राजेश सिंह,सूर्यवंशी, बटुक नारायण मिश्रा,जनार्दन सिंह,अमितेश सिंह,भास्कर दुबे इं ओम प्रकाश गुप्ता,शैलेंद्र पाण्डेय ,योगेंद्र सिंह, सुनील सिंह,सुबास सिंह,जमुना यादव,बाल कृष्ण यादव,अशोक कुमार,विनीत राय,अशोक सिंह,बिनोद राय,सत्य प्रकाश जायसवाल, इं चंदन वर्मा,बिरेंद्र यादव,विजय यादव, प्रेम प्रकाश तिवारी,बृजेश यादव,सूर्यकांत कुमार,बिरेश मोर्या,बद्री गुप्ता,गोबिंद सिंह, यशोधरा बसंत , सुनीता यादव, पूर्णिमा राजेश कुमार,मनोज यादव संजीत कुमार,नीरज तिवारी,आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता बटुक नारायण मिश्रा,एवम संचालन इं सुरेंद्र प्रताप एवम बैजनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।