अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बना पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शोध अध्ययन केंद्र

गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर अपने सृजनात्मक उन्नयन हेतु सदैव प्रयत्नशील रहता है। अपने पठन पाठन से लेकर विभिन्न अंतरानुशासनात्मक कार्यक्रमों में यह उच्च शिक्षा का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां पर वर्तमान में कला एवं विज्ञान संकाय 50 के ऊपर शोध छात्र पंजीकृत हैं।आज इसके साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई।पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा इसे जनपद गाजीपुर के महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी प्रवेशित शोधार्थियों के कोर्स वर्क के अध्यापन हेतु शोध केंद्र बनाया गया है। अब यहां पर जनपद गाजीपुर में 18 विषयों में शोध करने वाले शोधार्थियों की पी एच डी कोर्स वर्क की कक्षाएं संचालित होंगी। इन 18 विषयों में शिक्षा शास्त्र, बी एड, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, वनस्पतिविज्ञान, प्राणि विज्ञान,रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, दर्शन शास्त्र और गणित आदि हैं।महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शोध केंद्र की समन्वयक प्रो सविता भारद्वाज ने विश्वविद्यालय के इस दायित्व के लिए  कुलपति प्रोफेसर डॉ निर्मला मौर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय में ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय मे शोध कार्य की गुणवत्ता बेहतर होगी तथा उच्च शिक्षा अनुसंधान में गुणात्मक बदलाव आएगा । महाविद्यालय के शोध अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ निरंजन कुमार यादव ने बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण होते ही कोर्स वर्क की कक्षाएं यथा शीघ्र आरंभ की जाएंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो उमाशंकर प्रसाद, प्रोफेसर अनिता कुमारी, मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार, शोध प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिवाकर मिश्र, शोध कोर्स वर्क सहप्रभारी डा विकास सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।