अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजकीय महिला महाविद्यालय में एमए की काउंसिलिंग हुई शुरू

गाजीपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक वर्ष 2022- 23 में एम ए प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों में आज काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ। छात्राओं ने हिंदी, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान में अपनी काउंसलिंग में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों में परास्नातक स्तर पर 60-60 सीटें हैं जबकि शिक्षा शास्त्र विषय में कुल 40 सीटें हैं। हिंदी, शिक्षा शास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान में प्रवेश को लेकर अधिक मारामारी रही। मेरिट के सापेक्ष उपस्थित छात्राओं को प्रवेश के लिए कल भी बुलाया गया है। जिन छात्रों के प्रमाण पत्र आधे-अधूरे या अपूर्ण है ।वह अपने संबंधित विषयों के विभाग प्रभारियों से संपर्क कर अपनी सीटें निर्धारित नियमों के तहत सुरक्षित करा सकती हैं। महाविद्यालय में अवशेष सीटों पर आरक्षण के नियमानुसार कल भी काउंसलिंग जारी रहेगी। काउंसलिंग हेतु अर्ह छात्राएं अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रतियों के साथ प्रवेश काउंसलिंग हेतु अपने संबंधित विभागों में सुबह 10:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित हो कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराएं।