अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रक्तदान कर मनाया गया हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन

गाजीपुर ।नगर स्थित सदर इमामबाड़ा मिश्रबाजार में इमाम हुसैन ब्लड डोनर्स वार्लिंटियर तथा हयात फाउंडेशन सोसाइटी गाज़ीपुर के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्तार अहमद अंसारी गाजीपुर जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित ब्लड बैंक को करीबन 72 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमें रक्तदान की शुरुआत फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आनन्द मिश्रा तथा शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने किया। जिसके पश्चात एक के बाद एक 72 लोगों ने स्वच्छ्ता से रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान की शुरुआत शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने अपना खून देकर किया। रक्तदान के बाद लोगों ने बताया कि आज का दिन इंसानियत की दुनिया को नया जीवन प्रदान करने वाले व्यक्तिव के मालिक हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन है जो की हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे थे तथा जिसको आज से 1400 साल पहले कर्बला में इनके साथियों समेत बेरहमी से शाहिद कर दिया गया था हम उसी इमाम के जम्मोत्सव पर यहां एकत्र होकर यह रक्तदान करके बता रहें है की खून देकर जान बचाने मैं विश्वास करते हैं ना कि बेगुनाहों का खून बहा कर जान लेने में।जैसा कि कर्बला में इमाम हुसैन ने अपनी और अपने साथियों की जान देकर बताया कि अगर इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी जान भी देना पड़े तो हम अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे। आज हम उसी विचारधारा पर विश्वास करते हुए अपना रक्तदान कर रहे हैं क्योंकि हमारा भी खून इंसानियत और मानवता के काम आ सके।वही प्रोफेसर डॉक्टर आनंद मिश्रा बताते हैं कि रक्तदान महादान है क्योंकि आज विज्ञान में लाख तरक्की कर ली हो लेकिन मनुष्य का शरीर ही एक क्रमांक ऐसी मशीन है जिसमें रक्त का निर्माण होता है और यदि अलग कठिन समय में जरूरतमंद करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी करना चाहिए। इस कार्यक्रम में गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रागिस्ट एसोसिएशन एंड ड्रागिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के जोन अध्यक्ष भानु प्रताप, सत्य प्रकाश के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए जिसमें सैय्यद जुल्फिकार हुसैन, आदिल ईशान, मेराज हैदर, सैय्यद हसन, शहंशाह आब्दी, अली पारवी, सलमान हैदर दिलबर हुसैन, हसन महेंदी, नाजिश हुसैन, सैय्यद अब्बास, मो० सरताज, अली तैयब मो० दानिश, फैज आब्दी, फरमान आब्दी, आफताब हैदर एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे।