अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी है : प्रो. वी के राय

गाजीपुर ।योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी है। यह सम्पूर्ण विश्व को भारत तथा भारतीयता की अनुपम भेंट भी है जिसने पूरब और पश्चिम का भेद मिटा दिया है। उक्त उद्गार स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के अवसर पर व्यक्त किया।दिनांक 15 से 21 जून तक सप्ताह व्यापी योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज प्रातः 5.30 से 7.30 तक महाविद्यालय के प्रेक्षालय में हुआ जिसमें विशिष्ट यौगिक अभिक्रियाएं विषय पर सेमिनार तथा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रख्यात योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनिता यादव ने उपस्थित जन समुदाय को योग के विविध अधिगमों के विषय मे बताते हुए आसन एवं प्राणायाम के प्रायोगिक स्वरूप पर विशेष व्याख्यान दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सक्रिय पदाधिकारियों-सदस्यों के साथ सहभागिता करते हुए श्री संजय कुमार, जिला संयोजक ने कहा कि योग को दुनिया भर में जिस तत्परता से अपनाया गया है वह अपने आप मे योग के वृहत्तर और व्यापक माहात्म्य के प्रति बढ़ते अनुराग का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में डॉ. गायत्री सिंह, प्रो. मधुसूदन मिश्र, प्रो. अजय राय, प्रो. रामधारी राम, सन्ने सिंह, सुरेश प्रजापति, अरविंद यादव, संजय राय, शशांक राय, प्रवीण राय, सत्येंद्र राय, समीर राय, शरद राय, अमित राय, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि शिक्षक-कर्मचारी तथा डॉ. आर पी शर्मा, अनिल उपाध्याय, अरुण राय, जितेंद्र मोहन, शिव कुमार, विष्णुप्रिया, मनोरमा राय एवं अंजना राय आदि भारत विकास परिषद के प्राधिकारी गण उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. अवधेश नारायन राय ने आगंतुक अतिथि जनों के प्रति आभार व्यक्त किया.