अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

दिलदारनगर पुलिस ने चोरी की बाइक संग एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

गाजीपुर। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ताजपुर कुर्रा बॉर्डर से एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र मनमोहन बिंद, निवासी ग्राम आटडीह, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर (भभुआ, बिहार) बताया गया है।
उसके कब्जे से काली अपाचे आरटीआर 160 सीसी बाइक (इंजन नं. OE4LG2085341, चेचिस नं. MD634KE4XG2L39557) बरामद की गई।अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 214/25 धारा 317(2), 317(5), 319(2), 318(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।