अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
मौखिक परीक्षा 20 व 25 मई को
गाजीपुर । स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर के स्नातकोत्तर वाणिज्य / एम काम द्वितीय वर्ष की मौखिकी परीक्षा दिनांक- 20 मई, 2023 को तथा स्नातक (वाणिज्य) / बीकॉम तृतीय वर्ष की मौखिकी परीक्षा दिनांक- 25 मई, 2023 को महाविद्यालय में सम्पन्न होगी. सभी संबंधित छात्र-छात्राएं अपने प्रवेश पत्र के साथ उक्त तिथियों को प्रातः 9.00 बजे महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में उपस्थित हों.
विशेष जानकारी के लिए छात्र डॉ. देव प्रकाश राय व डॉ. वी के ओझा से मोब. न. 9450724251 तथा 6392986197 पर सम्पर्क कर सकते हैं.