
गाजीपुर । गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर सक्का गांव मे पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ मे पुलिस की जवाबी फायरिंग मे 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल हो गया।घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब बदमाश को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने भागते हुए फायरिंग शुरु कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग मे बदमाश के पैर मे गोली लगी।पकड़ा गया बदमाश आजमगढ़ का रहने वाला विशाल सिंह है।उसके पास से एक बाईक,एक तमंचा और कारतूस मिला है।पकड़े गये बदमाश पर यू पी के विभिन्न जिलों मे दो दर्जन संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं।