मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीएसए को सौंपा

गाजीपुर ।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ शाखा गाज़ीपुर के तत्वाधान में विकास भवन गाजीपुर के प्रांगण में आज बुधवार को पुरानी पेंशन बहाल करने और नई पेंशन व्यवस्था को जबरदस्ती लागू कराये जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर एवं वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) गाजीपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित मुद्दों पर वक्ताओं ने विचार रखा और पुरानी पेंशन की अच्छाइयों व नई पेंशन योजना की कमियों पर पर प्रकाश डाला। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघ के जिला महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक-कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है जिसको छीनना गलत है। पुरानी पेंशन कर्मचारी एवं शिक्षकों का सम्मान है जो एक लम्बी सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के परिणाम स्वरूप प्राप्त होती है। हमसे पुरानी पेंशन छीनना हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय है। मण्डलीय कोषाध्यक्ष हेमनाथ राय ने नई पेंशन को एक छलावा बताया और कहा कि यदि नई पेंशन बहुत अच्छी है तो सांसद विधायक भी नई पेंशन लेते। बिरनो ब्लाक अध्यक्ष रामजी विश्वकर्मा ने कहा कि नई पेंशन स्कीम पूर्ण रूप से शिक्षक-कर्मचारियों के हित में नहीं है। क्योंकि सेवानिवृत शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम के तहत जो पेंशन मिल रही वह बहुत कम है। जिला कोषाध्यक्ष मु० तारिक ने कहा कि पुरानी पेंशन तो बहाल करना ही पड़ेगा क्योंकि देश के कई राज्य शुरुआत कर दिये है! और अन्दर खाने उत्तर प्रदेश सरकार भी शिक्षकों व कर्मचारियों को तौल रही है।जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि खबर मिल रही है कि रिटायर्ड हो रहे शिक्षकों कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। यदि यह स्थिति स्पष्ट हुई तो संगठन इसके लिए भी कड़ा संघर्ष करेगा और आन्दोलन करेगा।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन तो हम लेकर ही रहेंगे चाहे संगठन को जो करना पड़े। वक़्ताओं में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राम ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म करके शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मनोबल घटाया जा रहा है। इस नीति के चलते नए लोगों का सरकारी सेवाओं के प्रति रुझान कम हुआ है इसलिए यह नीजीकरण को बढ़ावा दे रहा है। जो देश की आम जनता के हित में नहीं है।धरना में पूरे जनपद से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।धरने में दिलीप कुमार,अभय नारायण पाण्डेय, विपिन सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह,चन्द्रिका राम, वेद प्रकाश पाण्डेय, परमानन्द चौहान, संजय कश्यप, विवेक सिंह, महेंद्र प्रताप यादव, डा. रवीन्द्रनाथ यादव, रामाशीष यादव, अनिल सिंह यादव, मानवेन्द्र सिंह, पियूष कान्त यादव, राहुल अग्रवाल, प्रमोद तिवारी, मनोज कुमार, शहनाज बेगम व दौलत जी ने विचार रखे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव व संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार ने किया।