मार्कंन्डेय राय के सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : आनंद राय मुन्ना
भांवरकोल( गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता स्व० मार्कंन्डेय राय की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके ब्यक्तित्व एवं विद्धत व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डा० ब्यासमुनी राय ने कहा कि स्वर्गीय राय के समाजिक कार्यों में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मानवता के लिए उनका समर्पण समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस मौके भाजपा के बरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि स्व० राय राजनीति क्षेत्र की हर कठिन परिस्थितियों से निपटने का उनके पास अदम्य साहस था। वे पार्टी के हितों के लिए आजीवन संघर्ष कर पार्टी को नमी ऊंचाइयों पर पहुंचाने में हमेशा पुरे समर्पण एवं प्रतिबद्धता तथा तन्मयता के साथ जुटे रहे।इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने कहा कि स्व० राय हमारे दल के समर्पित एवं जुझारू कार्यकर्ता के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। पार्टी के लिए वे तन-मन से समर्पित रहे। जब हम राजनीति में आए वे हमारे साथ एक अभिभावक एवं संरक्षक के रूप में हमारा मार्गदर्शक बने रहे उनके सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना, पियूष राय, जे०पी राय, सतीश राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय, विद्यासागर गिरी,बंशनरायण राय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, दिनेश चौधरी, बिमलेश राय, डा० रमेश राय, शिवजी राय, कमलेन्दू राय,डब्लू राय, अजित उर्फ झब्बू राय, बैजनाथ राय, ओमप्रकाश राय, पप्पू राय, पिंकू राय, नीरज राय,अंकित पांन्डेय, आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यक्षता शिवनाथ राय एवं संचालन डा० रमेश राय ने किया।