ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एंबुलेंस सेवा लगातार अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित नजर आ रही है। यह मौजूदा समय में गर्भवती महिलाओं के लिए भी काफी लाभदायक हो गया है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला 29 नवंबर को जब सदर ब्लाक के मिरनापुर सक्का से एक फोन कॉल आया और गर्भवती के प्रसव के लिए एंबुलेंस की डिमांड किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट क्विक रिस्पांस करते हुए पहुंचे और गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया गया।108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मंगलवार को 108 एंबुलेंस के लिए सदर ब्लाक के मिरनापुर सक्का गांव से एक फोन कॉल आया। बताया गया कि गांव की रहने वाली ममता पत्नी गुलाब को प्रसव पीड़ा है। जिसके लिए एंबुलेंस की जरूरत है जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गिरजेश कुमार पायलट राजकुमार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे । जहां पर गर्भवती को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला महिला अस्पताल के लिए लेकर चले। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन व परिवार की महिलाओं के सहयोग से प्रसव कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला चिकित्सालय ले जाया गया।। जहां पर दोनों को स्वस्थ बताया गया।