गाजीपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता( महिला) स्वामी सहजानंद पी जी में 12 व 13 दिसंबर को होगी ।स्वामी सहजानंद पीजी कालेज की छात्राओं ने आज महाविद्यालय के ग्राउंड पर कल से शुरू हो रहे अन्तर महाविघालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022 के लिए जम कर अभ्यास किया। खेल-प्रशिक्षक संजय राय तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रो. रामधारी राम ने महाविद्यालय की टीम के सभी छात्र-खिलाड़ियों को ड्रेस-किट वितरित किया । इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय राय, नित्यानंद राय, समीर राय आदि उपस्थित थे।महाविद्यालय की टीम की कैप्टेन शिमू राय ने कहा कि छात्राओं ने अपने ड्रेस-सूट में मैदान पर बोलिंग और बैटिंग का घंटो अभ्यास किया तथा प्रतियोगिता में अपने मैच को लेकर उनमे जबरदस्त उत्साह है. उपकप्तान प्रीति राठौर ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक प्रो. रामधारी राम तथा खेल-प्रशिक्षक संजय राय के अथक प्रयास से महाविद्यालय की छात्राओं में क्रिकेट तथा अन्य खेलों के प्रति सक्रिय अभिरुचि उत्पन्न हुई है।प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कोई एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों की क्रिकेट (महिला) टीमों के भाग लेने की संभावना है। इनमें से कुछ टीमें आज रविवार शाम तक महाविद्यालय परिसर में पहुंच चुकी हैं ।इन टीमों के रहने-ठहरने की व्यवस्था महाविद्यालय में ही की गयी है जिसकी देख रेख महाविद्यालय की महिला प्राध्यापिकाओं की एक टीम कर रही है।