मकर संक्रांति पर सुरक्षित गंगा स्नान को लेकर गाजीपुर पुलिस अलर्ट, प्रमुख घाटों व मेला क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

गाजीपुर । दिनांक 14/15.01.2026 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान हेतु उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त प्रमुख घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।शासन की मंशा के अनुरूप “सुरक्षित स्नान-सुखद स्नान” के संकल्प के साथ निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। पुलिस बल/ जल पुलिस एवं गोताखोरों की तैनाती , गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु नदी में बैरिकेडिंग (जल पुलिस की मार्किंग) की गई है। सभी प्रमुख घाटों पर महिला पुलिस बल के साथ जल पुलिस , गोताखोरों व जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों को लाइफ जैकेट और मोटर बोट के साथ तैनात किया गया है। सभी प्रमुख घाटों पर महिला पुलिस बल सहित पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। पीएसी की फ्लड यूनिट की 2 इकाइयों को इलेक्ट्रानिक मोटर बोट के साथ नदी क्षेत्र में रणनीतिक स्थानों पर 24×7 जल गश्त एवं किसी भी आकास्मिकता से निपटने के लिए तैनात किया गया है।निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग : थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ददरी घाट, चितनाथ घाट, साईंनाथ घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बड़ा महादेवा के साथ जनपद के सभी प्रमुख घाटों जैसे कि थाना जमानिया क्षेत्रांतर्गत बलुआ घाट, चक्का बाँध, थाना सैदपुर क्षेत्रांतर्गत बूढ़े महादेव घाट, थाना रामपुरमाँझा क्षेत्रांतर्गत चकेरी घाट, एवं थाना करण्डा क्षेत्रांतर्गत मौनी बाबा घाट (चोचकपुर), शिवपूजन बाबा घाट (तुलसीपुर), कोटिया घाट (साई बाबा मंदिर), आरी पहाड़पुर घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर पुलिस बल द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है। पीएसी (PAC) की फ्लड यूनिट को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रमुख घाटों पर ड्रोन कैमरों व अस्थायी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरीनी की जाएगी। सभी प्रमुख घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गई है।यातायात प्रबंधन ,सभी प्रमुख घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न कस्बों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सभी प्रमुख घाटों पर अपेक्षित स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।महिला सुरक्षा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता हेतु सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों (एंटी रोमियो स्क्वाड) की तैनाती की गई है। घाटों पर अस्थाई ‘चेंजिंग रूम’ की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है।पुलिस अपील-
गाजीपुर पुलिस समस्त श्रद्धालुओं से अपील करती है की नदी में निर्धारित बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें। बच्चों का ध्यान रखें एवं बच्चों के साथ स्नान न करें। किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस बूथ/ ड्यूटीरत पुलिसकर्मी को दें।
अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। शासन/ प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन करें।