ग़ाज़ीपुरधर्म

मकर संक्रांति पर लोगों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

 

गाज़ीपुर (मुहम्मदाबाद )स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति के पर्व पर लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई ।बताते चलें कि कड़ाके की ठंड तथा कोहरे के बावजूद भी आस्था को लेकर लोग गंगा स्नान के लिए चल पड़े। मोहम्मदाबाद नगर के गायत्री घाट ,सेमरा घाट, बच्छलपुरा घाट , भांवरकोल क्षेत्र के वीरपुर घाट पर स्नान करते हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई ।स्नान के पश्चात लोगों ने मंदिरों पर आकर भगवान की पूजा अर्चना की तथा गरीबों को दान पुण्य कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस अवसर पर बच्चों द्वारा पतंग उड़ाते देखा गया। बच्चे भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं हटे ।सुबह से ही गंगा के किनारे पुलिस प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा।